Govinda,Govinda! Actor, MP Govinda Biography Hindi | गोविंदा का जीवन परिचय
Govinda Biography in Hindi | गोविंदा बॉलीवुड के फेमस अभिनेता, फिल्म निर्माता और निदेशक हैं। वे पूर्व राजनीतिज्ञ में भी रहे हैं। उन्होंने लगभग हर शैली की फिल्मों में काम किया है। चाहे वह कॉमेडी हो, रोमांस हो, ड्रामा हो, एक्शन हो, कोई भावनात्मक किरदार हो, सभी में गोविंदा ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया हैं।
गोविंदा एक भारतीय अभिनेता, हास्य अभिनेता, डांसर और एक पूर्व राजनेता है। बॉलीवुड में उन्हें उनके बेहतरीन एक्सप्रेशन की वजह से “स्वैग के बादशाह” के रूप में जाना जाता है।
जब इनके के पिता मुंबई आये थे तब उन्होंने गोविंदा की माँ से शादी की थी और उस समय इन के पिता ने बतौर निर्माता एक फिल्म बनाई थी जो बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई और इनके पिता को बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ था। जिसके बाद उन्हें अपना मुंबई के कार्टर रोड पर स्तिथ बंगला और अपनी सम्पति बेचनी पड़ गयी थी और सब कुछ बेचकर उनका परिवार विरार में शिफ्ट हो गया था जहां पर अभिनेता गोविंदा ने जन्म लिया था।
इनके अलावा उनके घर में उनका एक भाई कीर्ति कुमार जो की एक अभिनेता है एवं एक बहन कामिनी खन्ना जो की एक लेखक,संगीत निर्देशक और गायिका है। ये अपने परिवार में भाई बहनो में सबसे छोटे थे इसीलिए उन्हें प्यार से सब ची ची बुलाते है जिसका मतलब पंजाबी भाषा में छोटी ऊँगली होती है।टीवी जगत में इनके के छह भतीजे और दो भतीजी हैं: अभिनेता विनय आनंद , कृष्णा अभिषेक , आर्यन, अर्जुन सिंह, रागिनी खन्ना , अमित खन्ना , आरती सिंह और निर्देशक जनमेंद्र कुमार आहूजा (उर्फ डम्पी)। इनके जीजा देवेंद्र शर्मा कई हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
इनको डांसर बनने का शौक फिल्म डिस्को डांसर देखने के बाद लगा था जिसके बाद वे घंटो अकेले डांस का अभ्यास करते रहते थे और उनके डांस के इसी जूनून ने उन्हें एक प्रसिद्द डांसर बनाया
Govinda's Kids
गोविंदा की शादी सुनीता आहूजा से हुई थी। उनके दो बच्चे नर्मदा आहूजा और यशवर्धन आहूजा हैं।
सुनीता की बड़ी बहन की शादी गोविंदा के मामा आनंद सिंह के साथ हुई थी और इस रिश्ते से गोविंदा के लिए सुनीता उनके मामा की साली हैं। अपने संघर्ष के समय में गोविंदा 3 साल तक अपने मामा के पास रह रहे थे और यहीं वह सुनीता से मिले। शुरुआत में बेहद कम उम्र के जवान सुनीता और गोविंदा अक्सर मतभेदों की वजह से लड़ते रहते थे और उनके स्वभाव भी एक-दूसरे से बिल्कुल अलग थे।
मामा की साली से कैसे हुई गोविंदा की शादी? दिलचस्प है सुनीता आहूजा संग रिश्ते की कहानी
Govinda And Sunita Ahuja
सुनीता आहूजा और गोविंदा के बीच शुरुआत में बहुत झगड़े होते थे लेकिन बाद में डांस का शौक दोनों को नजदीक लाता गया। सुनीता 15 साल की उम्र से एक्टर को पसंद करती थीं और 18 की उम्र में शादी कर ली।
Govinda And Nilam
गोविंदा और सुनीता आहूजामुख्य बातेंगोविंदा के मामा की साली हैं पत्नी सुनीता आहूजाबॉलीवुड एक्टर को 15 साल की उम्र से करती थीं पसंद, 18 की उम्र में हो गई शादीशुरुआत में गोविंदा-सुनीता में हुए खूब झगड़े फिर डांस की मदद से बढ़ीं दिनों बॉलीवुड के जाने माने एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा एक बार फिर चर्चा में हैं और वजह है द कपिल शर्मा शो में दोनों का नजर आना। इसके अलावा कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह से दोनों की अनबन को लेकर भी काफी चर्चा है, खैर हम यहां पर बात करने वाले हैं गोविंदा के प्यार की कहानी और सुनीता के साथ रिश्ते की, जोकि काफी दिलचस्प है।
कृष्णा अभिषेक को लेकर गोविंदा और उनकी पत्नी इसलिए भी अहम हो जाते हैं क्योंकि कथित तौर पर दोनों बड़े स्तर पर परिवार की जिम्मेदारी संभाली थी और परिवार के सदस्यों की खुशी के लिए खुद को समर्पित किया था। कृष्णा के पिता आत्मा प्रकाश शर्मा दरअसल गोविंदा की जीजा थे और कुछ साल पहले कैंसर की बीमारी से उनका निधन हो गया था।कम ही लोग इस बात को जानते हैं कि गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा बॉलीवुड एक्टर के मामा की साली हैं और पटियाला परिवार के साथ आहूजा परिवार का रिश्ता जुड़ने की कहानी भी दिलचस्प है। जहां गोविंदा और सुनीता दोनों की मां शुरू से ही इस रिश्ते को लेकर राजी थे, वहीं शुरुआत में गोविंदा की तो सुनीता आहूजा से लड़ाई ही होती रहती थी।
कुछ यूं है कि... सुनीता की बड़ी बहन की शादी गोविंदा के मामा आनंद सिंह के साथ हुई थी और इस रिश्ते से गोविंदा के लिए सुनीता उनके मामा की साली हैं। अपने संघर्ष के समय में गोविंदा 3 साल तक अपने मामा के पास रह रहे थे और यहीं वह सुनीता से मिले। शुरुआत में बेहद कम उम्र के जवान सुनीता और गोविंदा अक्सर मतभेदों की वजह से लड़ते रहते थे और उनके स्वभाव भी एक-दूसरे से बिल्कुल अलग थे।जो चीज इस जोड़ी को करीब लाई, वह था डांस का शौक जोकि दोनों को ही रहा है। धीरे धीरे झगड़े होने कम हुए और प्रेम पत्र लिखने का सिलसिला शुरू हो गया। सुनीता आहूजा ने एक बातचीत में बताया था कि अपनी दीदी और जीजाजी के घर पर उनकी गोविंदा से मुलाकात हुई थी।
संबंधित खबरें:
15 साल की उम्र से सुनीता आहूजा गोविंदा को चाहती थीं और जब वह 18 साल की हुईं तो उन्होंने एक्टर के साथ शादी कर ली। सुनीता आहूजा गोविंदा से साल 1987 में शादी के बंधन में बंधी थीं। शादी के 3 दशक और उससे पहले के कई उतार चढ़ाव के बीच गोविंदा और सुनीता ने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा।
सफलता की सीढ़ियां चढ़ने के बाद कथित तौर पर एक्ट्रेस नीलम के साथ गोविंदा की नजदीकियां बढ़ीं लेकिन एक्टर मां निर्मला देवी ने याद दिलाया कि उन्हें सुनीता से शादी करनी चाहिए। निर्मला देवी एक हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका रही थीं। शादी के बाद अपने आपको सुनीता ने परिवार की देखभाल के लिए समर्पित कर दिया और कई साल तक तो इंडस्ट्री में गोविंदा ने शादी की बात कैरियर को ध्यान में रखते हुए छिपाकर रखी। तब काफी समय तक सुनीता गोविंदा के साथ होटल में खाना खाने तक बाहर नहीं जाती थीं।
गोविंदा की गर्लफ्रेंड की बात करे तो, मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ दो गर्ल्फ्रेंड का नाम पता चला हैं एक नाम नीलम कोठारी हैं और वह भी अभिनेत्री है और दूसरी का नाम रानी मुखर्जी हैं और वह भी अभिनेत्री हैं। गोविंदा के परिवार में ज्यादातर लोग फिल्म उद्योग से जुड़े हुए हैं। इस तरह से गोविंदा के परिवार के बारे में जानकारी उपलब्द हैं।
आपको बता दें कि कोलकाता के स्टार बल्लेबाज नीतीश राणा रिश्ते में एक्टर गोविंदा के दामाद लगते हैं. द कपिल शर्मा शो में नीतीश राणा ने खुद स्वीकार किया था कि उनकी सुपरस्टार गोविंदा से रिश्तेदारी है.
दरअसल कपिल के ही शो में गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक ने बताया था कि नीतीश की पत्नी सांची मारवाह उनकी चचेरी बहन हैं और इस हिसाब से नीतीश राणा उनके बहनोई हुए. गोविंदा की भांजी सांची मारवाह के पति होने के कारण नीतीश राणा, गोविंदा के दामाद होते हैं.
इनकी गिनती उन अभिनेताओं में आती हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा के बलबूते पर फिल्म इंडस्ट्री में यह मुकाम हासिल किया है|
Govinda's Filmi Carrier
पुरस्कार( Awards)
अपने बॉलीवुड करियर के दौरान गोविंदा ने फिल्मों से सम्बन्धित कई पुरस्कार प्राप्त किये हैं। गोविंदा को चार बाद जी सिने अवार्ड, एक बार फिल्म फेयर स्पेशल अवार्ड और एक बार फिल्म फेयर बेस्ट कॉमेडियन अवार्ड से नवाजा जा चुका है।
गोविन्दा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से २००४ के १४ वें लोकसभा चुनाव में भारत के मुंबई उत्तर निर्वाचन क्षेत्र के लिए संसद के सातवें सदस्य चुने गए, जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राम नाइक को हराया7 था।
- उन्होंने 2004 में कांग्रेस पार्टी के साथ अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया और भारतीय जनता पार्टी के राम नाईक को हराकर लोकसभा सदस्यता हासिल की, वर्ष 2008 में उन्होंने राजनीति से सन्यास ले लिया।
- सांसद के तौर पर गोविंदा को काफी आलोचना झेलनी पड़ी। उन पर इल्जाम लगे कि वह अपने क्षेत्र लोगों से मिलते नहीं और उनकी समस्याओं को नजरअंदाज करते हैं। खासतौर पर जुलाई 2005 की बारिश के दौरान जिसमें 450 लोगों की जान चली गई थी।
इन्होने अपने फ़िल्मी करियर में अपने डांस और कॉमेडी टाइमिंग को लेकर बहुत प्रसिद्द है। उन्होंने ज्यादातर कॉमेडी फिल्मे फिल्म निर्देशक डेविड धवन की अगुवाई में महान अभिनेता कादर खान ,जॉनी लिवर ,परेश पावल ,सतीश कौशिक के साथ की है।
90 दशक में कॉमेडी फिल्मो में इन्होने बादशाहत हासिल कर ली थी। उनकी कमेस्ट्री कादर खान के साथ अविश्वसनीय थी। उन्होंने शक्ति कपूर के साथ भी कई कॉमेडी फिल्मे एक साथ की है।
इन को सबसे ज्यादा सफलता कॉमेडी फिल्मे आंखे ,आंटी न. 1 से मिली थी जो कमाई के मामले में भी सबसे आगे थी।साल 2000 की फिल्म हद कर दी आपने में , उन्होंने छह भूमिकाएँ निभाईं: राजू और उनकी माँ, पिता, बहन, दादी और दादा की जो दर्शको के लिए अविश्वसनीय थी।
करोड़ों की कमाई करते हैं गोविंदा
हालांकि गोविंदा भले ही फिल्मों में ना नजर आ रहे हों लेकिन वो विज्ञापन और डांस रियलिटी शोज में नजर आते हैं। गोविंदा को लेकर लोगों का क्रेज भी कम नहीं हुआ है। आज भी गोविंदा जिस महफिल में पहुंच जाते हैं उस महफिल में रौनक आ जाती है। हालांकि बहुत से लोग इस बात पर हैरान हो जाते हैं कि गोविंदा फिल्में नहीं कर रहे तो उनकी कमाई का जरिया क्या है। उनकी नेट वर्थ कितनी है और फिल्में किए बिना ही को करोड़ों की कमाई कैसे कर लेते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं
एक ऑनलाइन पोर्टल की एक रिपोर्ट के अनुसार 'हीरो नंबर 1' गोविंदा (Govinda) की कुल संपत्ति 151.28 करोड़ रुपये (20 मिलियनडॉलर) आंकी गई है. गोविंदा की नेटवर्थ उनके ब्रांड एंडोर्समेंट के कारण है. खबरों के अनुसार गोविंदा (Govinda) हर साल करीब 16 करोड़ रुपए कमाते हैं.
Car Collections
गोविंदा के पास कार कलेक्शन की बात करे, तो गोविंदा के पास कुछ लग्जरी कारें भी हैं। उन कार में मित्सुबिशी लांसर, फोर्ड एंडेवर और मारुति जेन जैसे कई सारे ब्रांड के शामिल हैं।
Property in UP
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने लखनऊ से कुछ दूरी पर। मोहनलाल गंज में 30 बीघा जमीन खरीदी है। वहां पर उनका एक्टिंग स्कूल डालने का प्लान है।
गोविंदा जी ने अपने परिश्रम और अपने लगन के बल पर आज सभी भारतीय दिलों में एक अलग जगह बनाई है।
Aपने लंबे करियर में, वह कभी भी सेट पर या अपने काम पर समय के पाबंद नहीं रहे, जिसके कारण उनके फिल्म निर्माताओं और सहकर्मियों को बहुत नुकसान हुआ है।इन्होने अब तक 165 से भी अधिक हिंदी फिल्मों में एक्टिंग की .
गोविंदा ने बड़े पर्दे के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी काम किया है. उन्होंने 2001 में सोनी टीवी के शो 'जीतो छप्पर फाड़ के' में होस्ट की भूमिका निभाई. इसके बाद गोविंदा ने 'कौन बनेगा करोड़पति' में भी काम किया. गोविंदा 2015 में जी टीवी के पाॅपुलर डांस रिएल्टी शो 'डांस इंडिया डांस सुपर माॅम्स सीजन 2' में जज बने.
No comments:
Post a Comment